कचरे के ढेर में मिला महिला का अद्जला शव

baghpat news :  जंगल में कचरे के ढेर में, महिला का जलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की कोई पहचान नही हो सकी। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन किया है। ओर अन्य जनपदों में भी अज्ञात महिला के शव के फोटो भेज, पहचान कराने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का है। जहाँ जंगल में पड़े कचरे के ढेर में एक महिला का शव, जलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और शव के शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस सीमा से सटे अन्य जनपदों में भी शव के फोटो भेज कर पहचान का प्रयास कराने में जुटी है। फिलहाल बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है। और जल्द मामले के खुलासे की बात कर रही है। वहीं महिला का शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

baghpat news :

यहां से शेयर करें