सूटकेस में मिली महिला की लाश, मांग में सिंदूर और पैर में बिछिया, जानिए कैसे हुआ कत्ल

गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के शिव वाटिका के पास से नहर के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिला है। महिला की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस को दी। अधिकारियों के मुताबिक, पहली नजर में महिला से रेप के बाद हत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस को सच्चाई का पता लगेगा।

पुलिस अभी तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और हुई। शव ठिकाने लगाने के इरादे से आरोपी नहर के पास सूटकेस छोड़ गए। एसएपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बेहटा हाजीपुर से बंधला को जाने वाले नहर रोड के किनारे एक सूटकेस में डेड बॉडी पड़ी है। मौके पर पुलिस की फील्ड यूनिट को बुलाया गया।

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, पता लगाएगी हत्या के कारण
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम मौके से सैंपल जुटाकर अपने साथ ले गई। सूटकेस में महिला का जो शव मिला है, उसके पैरों में बिछिया थी। महिला सिंदूर लगाए हुए थी। ऐसे में महिला का शादीशुदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

महिला की गर्दन पर गहरे निशान
जिस सूटकेस में महिला का शव मिला है, वो हरा रंग का है। सूटकेस में महिला का गर्दन पूरी तरह से मुड़ा हुआ था। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ मारपीट भी हुई है. पुलिस को शक है कि उसके साथ रेप भी हुआ है। एसपी ने बताया कि आसपास के इलाकों की सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। सूटकेश में लाश को कौन लाकर फेंका, उसका पता लगाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: दौरे पर निकलें एसीईओ, कई स्थानों पर गंदगी देख भड़कें, दे दी चेतावनी

यहां से शेयर करें