Dadri News: दादरी विधानसभा के ग्राम हैबतपुर में साढ़े चार सौ मीटर की सीसी रोड जो करीब 60 लाख रूपये की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास सांसद डॉ महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया। इस सड़क को बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि दादरी विधायक निरंतर अपनी विधानसभा में विकास के कार्य कर रहे है, एवं आगे भी बहुत से विकास कार्यों के काम चल रहे है।
यह भी पढ़े: Greater Noida: क्या कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार होंगी रितु माहेश्वरी!
Dadri News: विधायक श्री नागर निरंतर हर मुद्दे पर जनता से जुड़कर कार्य करते है। इस कार्यक्रम में संजय बाली, अजय नागर, नीरज राव, परमानंद कौशिक, दीपक यादव, जयेन्द्र चोरसिया, देव मिश्रा मोनू यादव, कन्हैया गुप्ता, अनुज गिरी, मुन्ना जी, शैलेश शर्मा, सचिन, राजे पहलवान योगेश, अमर पंडित, मोहित पाल आदि उपस्थित रहे