Dadri News : जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे मांग रहे कर्मचारी
1 min read

Dadri News : जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे मांग रहे कर्मचारी

दादरी। दादरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार, रेलवे स्टेशन पुल के नीचे बाजार लगाने को लेकर तथा रेलवे रोड पर फुटपाथ के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच को लेकर सभासदों व अन्य लोगों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।
महिला लता ने बताया कि पिछले काफी समय से मैं अपनी दोनों बेटियों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एवं अपना नाम चेंज करने के नगर पालिका के चक्कर लगा रही हूं, नगर पालिका में तैनात एक कर्मचारी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में पैसे की मांग कर रहा है। जब महिला ने पैसे देने से मना किया तो नगर पालिका कर्मचारी में जन्म प्रमाण पत्र बनाने से महिला से इनकार कर दिया।
Dadri News:
वहीं नवनिर्वाचित सभासदों ने लोगों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पुल के नीचे जो पेठ लगाने की प्रक्रिया चल रही है। उसका विरोध करते हुए बताया कि पेठ लगने से आसपास के लोगों को निकलने में काफी परेशानी आएगी इसलिए रेलवे स्टेशन पुल के नीचे पेठ नहीं लगनी चाहिए। करीब एक दर्जन वार्ड के सभासदों का आरोप है कि रेलवे रोड पर जो सेंटर वर्ज का निर्माण कार्य चल रहा है उस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी जांच कराया जाना अति आवश्यक है।

 

यहां से शेयर करें