Noida News:मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, जिले में रोजगार की भरमार
1 min read

Noida News:मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, जिले में रोजगार की भरमार

Noida News:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर आज लखनऊ के साथ-साथ सभी जिलों में प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रभारी मंत्री अपने अपने इलाकों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

Noida News:जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ कि लखनऊ में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव प्रसारित किया गया। यहां पहुंचे लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में यूपी की दिशा और दशा दोनों ही बदली है। विकास की बहार आई है। बृजेश सिंह ने कहा कि जिला गौतम बुद्ध नगर में करीब 23 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट में करीब 33000 करोड के निवेश में से 26 प्रतिशत निवेश गौतम बुध नगर में आया है। यहां की तीनों प्राधिकरण बेहतरीन कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़े:Noida Authority:गंदगी देख भड़की सीईओ तत्काल की ये कार्रवाई

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री बृजेश सिंह के समक्ष सवाल भी रखे गए। जब उनसे पूछा गया कि होम बायर्स को उनका आशियाना कब तक मिलेगा? तो उन्होंने इसका सीधे उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बातचीत करने के बाद बताऊंगा और लिखित में ही आपको जवाब मिलेगा। यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर उन्होंने पूरा भरोसा जताया और कहा कि जिला अस्पताल में ज्यादातर लोगों को स्वास्थ्य अच्छी सेवाएं मिल रही हैं। बृजेश सिंह ने कहा कि मैंने औचक निरीक्षण किया और पाया कि सब कुछ सही चल रहा है कुछ कमियां हैं। जिन्हें जल्दी दूर कर लिया जाएगा।

शहर की परिवहन व्यवस्था पर कहा कि इसके लिए जिले के संबधित अफसरों से बात की जाएंगी। जिला गौतम बुद्ध नगर निवेश के लिए हब बन चुका है। अब अधिक से अधिक रोजगार भी यहां उत्पन्न होने जा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि इसी साल सितंबर में जीपीटी रेस होने वाली है। जो प्रदेश नहीं देश नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्तर की होगी। यह सब मुमकिन हो रहा है योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में। उन्होंने जिले की और भी कई उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं।

इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा,डीसीपी नोएडा हरिश चंदर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित भाटी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला अध्यक्ष जिला विजय भाटी, उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा, महानगर महामंत्री गणेश जाटव, महानगर मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, संजय बाली समेत दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें