Dadri News: एनटीपीसी दादरी की सीएसआर पहल के तहत लखनऊ स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) में संचालित छह माह के आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस प्रशिक्षण में शामिल 27 क्षेत्रीय प्रतिभागियों को नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी *जेबीजे टेक्नोलॉजीज लिमिटेड* से नियुक्ति पत्र और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इनमें तीन छात्राएँ भी शामिल रहीं।
यह कार्यक्रम 15 फरवरी 2025 को शुरू हुआ था, जिसके तहत परियोजना प्रभावित ग्रामों के युवाओं को सीआईपीईटी लखनऊ भेजा गया। उन्हें इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन आॅपरेटर के रूप में व्यावहारिक व तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। 21 अगस्त को एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन) अजोयेंदु दास और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर उप-महाप्रबंधक (एचआर) श्रीमती श्वेता, कार्यपालक (सीएसआर) विजय कुमार और सीआईपीईटी लखनऊ से डी.के. गुप्ता व विशाल अवस्थी भी मौजूद रहे। युवाओं की इस सफलता ने क्षेत्र में उत्साह का माहौल बनाया है और एनटीपीसी दादरी की स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता को नई पहचान दी है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो 150 ग्राम गांजा और स्कूटी बरामद

