Dadri News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में योगाभ्यास का आयोजन

Dadri News :  (सच कहूँ न्यूज)। ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में योग शिक्षक हरीश भाटिया के नेतृत्व में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ को सार्थक करते हुए उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने और स्वास्थ्य लाभ के लिए अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम सहित अनेक योगासनों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में ‘करो योग, रहो निरोग’ के संदेश के साथ दर्जनों महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। योग सत्र के दौरान उपस्थित लोगों को प्राणायाम के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों से अवगत कराया गया।

Dadri News : गौतम बुद्ध नगर के तीन ब्लॉकों की संयुक्त नामचर्चा का भव्य आयोजन

यहां से शेयर करें