ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित तुगलपुर में रहने वाली 22 वर्षीय महिला रचना कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या उसके ही पति ने की है।
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
महिला रचना मूलरूप से इटावा के पचगांव की रहने वाली थी छह दिन पहले ही वह पति के साथ किराए पर रहने के लिए तुगलपुर में आई थी। हत्या के बाद से रचना का पति गायब है। उसका मोबाइल स्विच आॅफ है। पुलिस का कहना है कि पति पर ही घटना को अंजाम देने का शक है। उसकी तलाश की जा रही है।
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि आगरा के पछाया गांव के रहने वाले तेजेंद्र का विवाह तीन साल पहले रचना से हुआ था। छह दिन पहले ही तेजेंद्र अपनी पत्नी रचना के साथ ग्रेटर नोएडा आया, वह तुगलपुर स्थित बीरम सिंह के मकान में किराए पर रहने लगा।
इसी बीच संदिग्ध परिस्थिति में तेजेंद्र गायब हो गया और रचना का शव किराए के कमरे में ही मिला है। रचना की हत्या गला दबाकर की गई है। उसके गले पर निशान भी मिले हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले का पदार्फाश किया जाएगा।
नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य के लिए खतरा:शर्मा
फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत
इस घटनाक्रम में पुलिस का कहना है कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या की और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम को कुछ अहम सबूत मिले हैं। आरोपी पति को पकड़ने के लिए नॉलेज पार्क थाना पुलिस के द्वारा टीम का गठन किया गया है।