Cricket World Cup 2023:शमी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बल्लेबाजों का भी कमाल
1 min read

Cricket World Cup 2023:शमी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बल्लेबाजों का भी कमाल

Cricket World Cup 2023:भारत की टीम पूरे जोश में है। आज के मैच में मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने छठे और आठवें ओवर क्रमशः डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को आउट किया। इसके बाद केन विलियम्सन और टॉम लाथम को 33वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। उन्होंने विलियम्सन को विश्व कप में अपना 50वां शिकार बनाया। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने भी कमाल दिया। विराट कोहली ने आज सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया। वन डे मौचों में सबसे अधिक सैंचुरी बनाने का रिकार्ड सचिन के नाम था अब ये रिकार्ड कोहली के नाम दर्ज हो गया।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: छोटी-छोटी बातों पर आपा खो रहे लोग, गाड़ी पर फुटबॉल लगी तो…

अब चलते है भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ओर जिन्होंने विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए। शमी ने इस दौरान विश्व कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। वह टूर्नामेंट के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, आशीष नेहरा, जहीर खान और स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
बता दें कि सेमीफाइनल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने छठे और आठवें ओवर में डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को आउट किया। इसके बाद केन विलियम्सन और टॉम लाथम को 33वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। उन्होंने विलियम्सन को विश्व कप में अपना 50वां शिकार बनाया। शमी ने फिर डेरिल मिचेल, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया। भारत ने न्यूजीलैंड को 48.5 ओवर में 327 रन पर समेट दिया और मैच को 70 रन अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़े : Noida News:सेक्टर 55 में यम द्वितीया पूजन समारोह एवं भंडारा

मोहम्मद शमी वनडे में भारत के लिए 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में स्टुअर्ट बिन्नी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बिन्नी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में चार रन देकर छह विकेट लिए थे। शमी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। उन्होंने आशीष नेहरा को पीछे छोड़ा। नेहरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 23 रन देकर छह विकेट झटके थे। भारतीय खिलाड़ियों के आज का अहम दिन रहा क्यो विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने रिकार्ड बनाया है। एक ने गेंदबाजी में तो दूसरे ने बल्लेबाजी में वल्र्ड रिकार्ड कायम कर दिया है।

यहां से शेयर करें