Cricket Tournament: जीसीए ग़ाज़ियाबाद व डीएसए लखनऊ की टीमें जीतीं
-
पूर्व रणजी खिलाड़ी और यूपीसीए के डायरेक्टर विजय गुप्ता ने बताया
-
डिस्ट्रिक्ट स्पोटर्स एसोसिएशन मुरादाबाद एवं अवस्थी मेमोरियल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन
Cricket Tournament: मुरादाबाद। पूर्व रणजी खिलाड़ी और यूपीसीए के डायरेक्टर विजय गुप्ता ने बताया डिस्ट्रिक्ट स्पोटर्स एसोसिएशन मुरादाबाद एवं अवस्थी मेमोरियल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन को ग्रुप बी के दो मुक़ाबले खेले गये।
Cricket Tournament:
आज पहला मुक़ाबला डीसीए रामपुर और जीसीए ग़ाज़ियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें जीसीए गाजियाबाद ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया। डीसीए रामपुर की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए 19.1 ओवर में मात्र 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए फैज ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। जीसीए गाजियाबाद के लिए ग़ेंदबाज़ी में निशांत ठाकुर ने 3 व पीयूष चौधरी और ओजेश्व त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। 71 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीए ग़ाज़ियाबाद ने 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए यू पी रणजी खिलाड़ी अंकित चौधरी 33 बॉल में 1 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। डीसीए रामपुर के लिए सिद्धार्थ जैन ने 2 विकेट लिया। इस तरह यह मुक़ाबला जीसीए ग़ाज़ियाबाद ने 7 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अंकित चौधरी को चुना गया।
दूसरा मुक़ाबला डीएसए मुरादाबाद ब्लू और डीएसए लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डीएसए मुरादाबाद ब्लू का पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला अच्छा नहीं रहा। उनकी पूरी टीम 18.2 ओवर में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए फ़ैसल चौधरी ने 24 रन व सिद्धार्थ चौधरी और अभय अग्रवाल ने 15-15 रन बनाए। डीएसए लखनऊ के लिए गेंदबाज़ी में ज़िशान अंसारी ने 4 व आतिफ़ साजिद और मनीष शर्मा 2-2 विकेट लिए। 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए लखनऊ ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए क्रतु राज सिंह ने 42 व अभय द्विवेदी ने 30 रन बनाये। डीएसए मुरादाबाद ब्लू के वाजिद अली, हर्षित विश्नोई और शांभव सिंह ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच ज़िशान अंसारी को चुना गया। अम्पायर की भूमिका में यूपीसीए पैनल के सतेंद्र कुमार व निश्चल सिंह चहल रहे। स्कोरर अफ़ज़ल ख़ान व यशिका शर्मा रहे। मैच के दौरान डीएसए सचिव विजय गुप्ता, टूर्नामेंट सयोजक नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, आदित्य रस्तोगी, प्रदीप टंडन, नवेद सिद्दीक़ी, सतीश सिंह, मोहम्मद हसीन, नज़ाकत अली आदि रहे।
Cricket Tournament: