cricket tournament: गाजियाबाद। दिल्ली स्टेट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट (cricket tournament ) के फाइनल में बाल भारती पब्लिक स्कूल को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारका ने हरा दिया। फाइनल काफी रोमांचक रहा जिसमें बाल भारती पब्लिक स्कूल 2 रन से हार गया। बाल भारती पब्लिक स्कूल के कोच अनीस मलिक ने बताया कि मार्डन पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन दिल्ली में हुए दिल्ली स्टेट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
cricket tournament:
टीम ने 12 ओवर में 72 रन बनाए। दक्ष ने 25 रन व आर्यन ने 20 रन का योगदान दिया। अद्वित ने 4 व रेयांस जैन ने 3 विकेट लिए। 73 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल भारती पब्लिक स्कूल 10.3 ओवर में 70 रन पर आउट हो गया और उसे 2 रन से हार का सामना करना पडा। अक्षय अग्रवाल ने 38, रेयांस जैन ने 25 व राघवेंद्र ने 10 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ व आरव कोे 2-2 विकेट मिले। बाल भारती पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सपना नायर, उप प्रधानाचार्य हितेश तिवारी व एचओडी संगीता चौहान ने स्कूल के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की बधाई दी।
cricket tournament: