Ghaziabad news : कौशांबी कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन के दुर्गा पूजा कार्यक्रम का शुक्रवार को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल और निवर्तमान पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। पार्षद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाली टीम को प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान पार्षद ने आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और मां से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं उन्नति को लेकर कामना की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुब्रतो चौधरी, सचिव अनिनय चक्रधर, कोषाध्यक्ष उषा, एसएस हरि, देव घटक, विश्वजीत बनर्जी, निर्मल पाल, पपिया, घटक, सुकन्या चौधरी, इंद्रनिल सेन, समाजसेवी अवधेश कटिहार, अनीशा, अंजलि, सुमित, डॉक्टर मीनू, रितु बाला, मनीता, सीमा, गुंजन, अंजना, शालिनी, कमलेश, सुनीता, कंचन, कीर्ति, रितु कपूर, बबीता, सुषमा, संगीता, शीला, अनु, मिनक, तान्या, मोना, प्रकृति, रश्मि, रचना, अशोक माहेश्वरी, मनीष जैन, ऋतु जैन, मनीष गुप्ता, रश्मि गुप्ता, सुधीश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, मदन सिंह मौजूद रहे।
Ghaziabad news :