ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों के बाहर नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया।
गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग ने दूधेश्वर नाथ प्राचीन मंदिर के परिसर तथा आसपास आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराई गई निर्धारित कावड़ रूट पर निरीक्षण करते हुए पेचवर्क का कार्य तेजी से कराया गया, प्रकाश विभाग ने भी मेरठ रोड, मोहन नगर चौराहा दुहाई, दूधेश्वर नाथ मार्ग, जस्सीपुरा, अर्थला रोड वह अन्य संबंधित मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को सुचारु किया गया है आवश्यकता अनुसार नई लाइट भी लगाई गई है। शिव भक्तों तथा कांवड़ियों को आवागमन में परेशानी ना हो यात्रा सफल हो इसके लिए नगर आयुक्त ने शहर वासियों से विशेष सहयोग की अपील की है।