Congress Session Raipur: कांग्रेस पार्टी का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समाप्त हो गया। रायपुर में अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया था। जिसमे देशभर के तमाम चुने हुए एआईसीसी सदस्यों और पीसीसी सदस्यों ने भाग लिया
अधिवेशन को राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी , प्रियंका गांधी सहित तमाम नेताओं ने संबोधित किया। गौतम बुध नगर से चुने हुए तीनों एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर, दीपक भाटी चोटीवाला और पंखुड़ी पाठक ने अधिवेशन में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े:स्वच्छता की ओर Greater Noida Authority का बड़ा कदम,ये उठाएं कदम
पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि इस अधिवेशन का हिस्सा बनकर हम लोग अपने आप पर गर्व महसूस कर रहे है, अधिवेशन में युवाओं, किसानों और महिलाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए जिस पर आने वाले समय में पालन किया जाएगा और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई।
Congress Session Raipur:अधिवेशन में उत्तर प्रदेश पश्चिम अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, महासचिव विदित चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, पीसीसी फिरे नागर, पीसीसी गौतम अवाना, मथुरा प्रसाद, सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।