मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तरीके से संपन्न कराएं
1 min read

मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तरीके से संपन्न कराएं

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना को लेकर प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
Ghaziabad news  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना को सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बिन्दुवार बताया। एजेंटों की नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में होने वाले कार्यों से उन्हें अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद लोकसभा सीट की आगामी 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में सभी प्रत्याशी व मतगणना एजेंट सुबह 6 बजे ही मतगणना स्थल पहुंच जाए,ताकि उनकी मौजूदगी में स्ट्रांग रूम के ताले खोले जा सकें। मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ शुरूआत की जा सकें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों को प्रारूप-18 उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा के लिए 15 मतगणना एजेंट नामित कर सकते हैं। यदि एजेंट जिले से बाहर का है तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाए। जिससे यह प्रमाणित हो सके कि वह युवक आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि ईवीएम के वोट की गिनती विधानसभा वार होगी। जिसमें लोनी के 530 मतदान स्थलों के 6 स्ट्रांग रूम है। इनकी मतगणना एक हॉल व उसमें 14 प्लस 1 टेबिल लगाई जाएगी। इनकी गणना 38 राउंड में होगी। मुरादनगर विधानसभा के 515 मतदान स्थलों के 12 स्ट्रांग रूम है। इनकी गणना के लिए एक मतगणना हॉल में 14 प्लस 1 टेबिल लगाई जाएगी। इसकी गणना 37 राउंड में होगी।

Ghaziabad news

साहिबाबाद के 1127 मतदान स्थलों के 11 स्ट्रांग रूम
साहिबाबाद के 1127 मतदान स्थलों के 11 स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं। इनकी गणना के लिए दो मतगणना हॉल में 14 प्लस 1 व 14 प्लस 1 समेत 28 टेबिल लगाई जाएगी। इनकी गणना 41 चक्रों में होगी। ऐसे ही गाजियाबाद के 506 मतदान स्थलों के 11 स्ट्रांग रूम है। इनकी गणना एक मतगणना हॉल में होगी। इसमें 14 प्लस 1 टेबिल लगाई जाएगी। गणना 37 चक्रों में होगी। बागपत जनपद में शामिल मोदीनगर विधानसभा के 387 मतदान स्थलों के 5 स्ट्रांग रूम बनाए गए है। इनकी गणना एक मतगणना हॉल में 14 प्लस 1 टेबिल लगाई जाएगी। इसकी गणना 28 चक्रों में होगी। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट तथा ईटीपीबीएस की मतगणना हॉल संख्या-7 में होगी। इस हॉल में ईटीपीबीएस की प्री काउंटिंग स्कैनिंग के लिए 7 टेबिल व मतगणना के लिए 7 टेबिल लगाई जाएगी।
इनके लिए भी प्रत्याशी अपने मतगणना एजेंट नामित करेंगे। प्रत्याशी अपने एजेंट के खानपान के लिए अलग से एजेंट नामित करेंगे और मतगणना स्थल तक भोजन पहुंचाने के लिए एक वाहन के लिए वाहन पास का आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतगणना स्वच्छ, पारदर्शिता, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न होनी चाहिए।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एडीएम एलए शैलेंद्र कुमार भाटिया, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा एवं लोकसभा के गाजियाबाद व बागपत के प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें