कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस:कोविड टेस्ट हुआ तो नौसेना प्रमुख निकले पाॅजिटिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीनों सेनाओं से संबधित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक शामिल हुए हैं। कॉन्फ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.05 बजे तक सम्मपन होंगी। इस सबके बीच चैंकाने वाली खबर है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर वापस दिल्ली जाना पड़ गया है। वे बीती शाम यानी शुक्रवार देर शाम स्पेशल प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस और उनकी सुरक्षा से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोविड टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया है। किसी में गंभीर लक्षण नहीं हैं।
प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभंारभ करेंगे। ट्रेन के कोच में ही प्रधानमंत्री बच्चों से बात भी करेंगे। आज सुबह 9.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट आए। यहां से 9.30 बजे हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान के हेलीपैड पहुंचे। यहां से कार से सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री करीब 5 घंटे रहेंगे। पीएम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भोपाल पहुंचे हैं। जिस रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाई गई है उससे लोगों के आने जाने में टाईम की बचत होगी। ये रेल ग्वालियर और आगरा में भी रुकेगी।