एनसीबीः समीर वानखेड़े पर लटकी तलवार

अभिनेत्री क्रांति रेडकर के पति और एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुश्किल में हैं। शाहरुख खान पर आर्यन खान को ड्रग केस से छुड़ाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले के चलते उन पर निलंबन की तलवार लटक रही है. सीबीआई ने समीर सहित कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उनसे लगातार दो दिनों तक पूछताछ भी हुई थी। इस मुश्किल घड़ी में क्रांति समीर वानखेड़े के साथ मजबूती से खड़ी हैं.इस वीडियो में क्या कहते हैं क्रांति?
जब मैं एक बच्चा था, मेरी दादी ने मुझे कलियुग के बारे में एक कहानी सुनाई थी। वह कहती थी कि यह कलियुग है। इस कलियुग में झूठ है, खतरा है, ढोंग है, छल है। इस कलियुग में लोग वास्तविक चीजों को बर्दाश्त नहीं करते हैं।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद की महिमा कसाना बनी IAS अफसर,यूपीएससी में आई 141वीं रैंक

 

जो लोग नेक नीयत से काम करते हैं, उन पर दबाव बनाने वालों की संख्या ज्यादा होती है। लेकिन जब ऐसे सच्चे लोगों को सता कर तोड़ा जाएगा तो पाप की बाल्टी भर जाएगी। जिस दिन दुष्टों के पाप भर जाएँगे उस दिन देवता स्वयं धरती पर आएंगे। वह दिन आ गया। तब शंकर भगवान को नष्ट करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उस समय भगवान श्रीराम उन्हें रोक लेते हैं। श्रीराम फिर कहते हैं कि इस धरती पर कुछ अच्छे लोग भी हैं। उन्हीं के कारण यह संसार चल रहा है। यदि अब प्रलय हो जाए तो अच्छे-अच्छे लोग भी उसमें समा जाएँगे और वे भी नष्ट हो जाएँगे।

यहां से शेयर करें
Previous post गाजियाबाद की महिमा कसाना बनी IAS अफसर,यूपीएससी में आई 141वीं रैंक
Next post रणबाजार: प्लैनेट मराठी की एक और बोल्ड वेब सीरीज़, टीजर में दिखा जबरदस्त किसिंग सीन