सिविल डिफेंस के वांलटियरों को परेड में सिखाई ड्रिल की कार्यवाही  

firozabad news एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर अमरीश कुमार द्वारा किया गया। तत्पश्चात एसएसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी । परेड़ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार काँवड़ यात्रा तथा मौहर्रम के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। बीट कर्मचारीगण से उसके बीट में निकलने वाले ताजियों के सम्बन्ध में पूछकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सिविल डिफेंस के वांलटियरों को परेड के दौरान ड्रिल की कार्यवाही भी सिखायी गयी जो अब से फिरोजाबाद पुलिस व होमगार्ड के साथ मल्टीप्लायर का कार्य करेंगे । परेड के पश्चात एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय एवं पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं दिशा निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें