नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने में थोड़ा ओर वक्त लगने वाला है। लेकिन दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कंपेयर करा जाए तो नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट से फ्लाइट लेना काफी सस्ता होगा। 6 फरवरी से टिकट बुकिंग शुरू करने की घोषणा पर नागरिक उड्ययन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रोक लगाने की सलाह दी है। दरअसल, डीजीसीए ने एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिलने पर टिकट बुकिंग सेवा शुरू न करने का आदेश भी दिया है। अब उम्मीद है कि मार्च तक एयरपोर्ट के संचालन का लाइसेंस जारी हो जाएगा। इसके बाद ही विमानन कंपनियां हवाई रूटों के टिकट की बुकिंग शुरू करेंगी। यहां से कमर्शियल संचालन शुरू करने की कवायद में तैयार कैलेंडर के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह से टिकट बुकिंग शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया के चलते इस तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जबतक डीजीसीए से उड़ाने शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक टिकट बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि एयरपोर्ट संचालन की सभी कागजी प्रक्रिया के समय पर चलने का दावा किया गया है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने नौ दिसंबर को रनवे पर सफल ट्रायल की रिकॉर्ड को एकत्र कर डीजीसीए को सौंपते हुए तीन जनवरी को ही एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया था।
फाइल फोटो सस्ती होगी उड़ान
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान यात्री किराया दिल्ली एयरपोर्ट और अन्य एयरपोर्ट की अपेक्षा कम हो सकता है, इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि हवाई हड्डा निर्माण से पहले हुए समझौते में यूपी सरकार ने ईंधन पर केवल 1 प्रतिशत वैट लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों को ईंधन पर 25 फीसदी वैट देने पड़ता है। इस राहत का असर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों के किराये पर दिखने की उम्मीद है।