Haryana:मुस्लिम युवकों जुनैद-नासिर की हत्या के आरोपी गौरक्षक श्रीकांत पंडित की गर्भवती पत्नी कमलेश से मारपीट के केस में राजस्थान पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लि है। आरोप लगाया है कि मारपीट की वजह से कमलेश के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मेवात के नूंह के पुलिस थाना नगीना में यह केस दर्ज किया गया है। इसमें किसी का नाम तो नहीं है मगर शिकायत में राजस्थान पुलिस का नाम है।
यह भी पढ़े:Noida News:समय से पूर्ण कराएं सभी कार्य: रितु माहेश्वरी
Haryana:श्रीकांत की मां दुलारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने नवजन्मे बच्चे को श्मशान से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया था। जिसके बाद नूंह में केस दर्ज होने की जानकारी दी। नूंह के एसपी वरूण सिंगला ने कहा कि इस मामले में चोट और मिसकैरेज की धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत में कहा गया है कि 30-40 लोग थे, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद केस में आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी। जांच के दौरान पता चलेगा कि इसमें मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है।
यह भी पढ़े: Haryana News: ईएसआई के कार्यालय का सीएम ने किया उद्घाटन
पुलिस के साथ करते थे रेड
Haryana: आज यानी मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में नामजद किए रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के मुखबिर हैं। हरियाणा पुलिस के साथ गौ तस्करी के मामले में रेड के वक्त जाते थे। इन दोनों के अलावा मोनू मानेसर और अनिल को इस केस में नामजद किया गया है। गौरक्षकों के पुलिस मुखबिर होने के खुलासे की कहानी
गौरक्षकों के पुलिस मुखबिर होने के मामले में मीडिया ने कुछ पुरानी रिपोर्ट की कॉपी निकलवाई हैं। जिसके अनुसार रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत पंडित गौ तस्करी के शक में कार्रवाई के वक्त हरियाणा पुलिस के साथ होते थे। जनवरी महीने में दर्ज रिपोर्ट में हरियाणा पुलिस लोकेश सिंगला को साथ लेकर गई थी। जिसका जिक्र भी इसकी कॉपी में किया गया है। सभी हरियाणा के मेवात में नूंह के फिरोजपुर झिरका थाने में दर्ज हुई हैं। यहीं के पुलिस पर जुनैद-नासिर के परिवार ने हत्याकांड में शामिल होने का शक जताया है। आरोप है कि इस हत्याकांड में पुलिस की भूमिका भी रही है।