Haryana News: ईएसआई के कार्यालय का सीएम ने किया उद्घाटन
1 min read

Haryana News: ईएसआई के कार्यालय का सीएम ने किया उद्घाटन

 

Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने ईएसआई के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। भवन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में ईएसआई के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय के शुरू होने से हरियाणा के साथ साथ पंजाब, हिमाचल आदि प्रदेशों के ईएसआई के बीमित व्यक्तियों की प्रशासनिक गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाया जा सकेगा।

उन्होनें कहा कि प्रदेश में ईएसआई के माध्यम से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है और हरियाणा में इस क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ईएसआई और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग रूप से कार्य किया जाता था परंतु पिछले वर्ष आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि ईएसआई में न केवल बीमित व्यक्ति बल्कि अन्य लोग भी अपना इलाज करवा सकते है। इसी प्रकार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ईएसआई के बीमित लाभार्थी भी इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़े: Politics News: भाजपा को नीतीश ऐसे दे सकते है शिकस्त! ये है प्लान

निरोगी हरियाणा योजना
Haryana News: मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत हरियाणा के सभी नागरिकों की दो साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करने की शुरुआत की गई है ताकि बीमारी प्रारंभ होने से पहले ही उसकी जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना लागू की है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार सालाना आय वाले 29 लाख परिवारों को सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जायेगी। वही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में ईएसआई की गतिविधियों को गति दी जा रही है।

Haryana News: उन्होंने कहा कि पंचकूला के ईएसआई भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में रखी थी और आज वर्ष 2023 में इस भवन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार ही है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्ति समय में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पंहुचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ईएसआई के प्रशासनिक भवन के निर्माण से उत्तर क्षेत्र में ईएसआईसी के पंजीकृत व्यक्तियों के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख बेहतर ढंग से हो सकेगी। उन्होंने प्रदेश में ईएसआई गतिविधियों को बेहतर ढंग से चलानेे के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।

यहां से शेयर करें