मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता को अभियान
1 min read

मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता को अभियान

राष्ट्रीय महिला आयोग और शीविंग्स ने मासिक धर्म से जुड़ी कई तरह की सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता पैदा करने के मकसद से शुक्रवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया। गैर सरकारी संगठन ‘शी विंग्स’ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें इस क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े : दिल्ली के सीएम केजरीवाल जुटा रहे अध्यादेश के खिलाफ समर्थन

इस कार्यक्रम में मासिक धर्म से जुड़ी कई तरह की वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता पैदा करने पर जोर दिया गया। इसमें महिला आयोग की सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी, ‘सी विंग्स’ के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज, यशोदा अस्पताल की प्रबंध निदेशक उपासना अरोड़ा ,आईपीएस तेजस्विनी गौतम और कुछ अन्य शामिल हुए।

यह भी पढ़े : Noida:जेपी विश टाउन में चोरी का खुलासाः पेंटर ही निकला चोर, लाखों का माल बरामद

इसके बाद शिविंग्स पर्सनल केयर के फाउंडर मदन मोहित भारद्वाज ने बताया की उनकी कंपनी ने दुनिया का पहला माइनर फ्रेंडली का आविष्कार किया है। जब 12 साल की बच्ची और 45 साल की मां का फेस क्रीम अलग है उनका शैम्पू अलग है तो वो सेम सेनेटरी पैड क्यू यूज करें ! भारत में बनने वाला ये 100 प्रतिशत विस्कॉस की टॉप शीट से बना पहला सेनेटरी पैड है। आपको बता दें कि देश ही नहीं दुनिया भर में मासिक धर्म दिवस मनाया जा रहा है !

 

यहां से शेयर करें