एनसीसी दिवस पर कैडेट्स द्वारा किया गया रक्तदान

shikohabad news:  एनसीसी दिवस के उपलक्ष पर 5, उत्तर प्रदेश बटालियन के कामनाधिकारी कर्नल रंजन चक्रवर्ती के निर्देशन में आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बड़े उत्साह के साथ रिकॉर्ड 49 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर एके कोलेज् , नारायण डिग्री कॉलेज के कैडेट्स ने रक्तदान किया । इस अवसर पर  कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोकम सिंह यादव , लेफ्टिनेंट जगदीश यादव , कैप्टन भानु प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ अजब सिंह यादव , सेकंड ऑफिसर् राजू कुशवाहा, सेकंड आफिसर मुकेश यादव , सूबेदार धनंजय, सूबेदार जनक सिंह , सूबेदार के डी पांडे , हवलदार नरपत सिंह, हवलदार सैफ अहमद आदि ,उपस्थित् रहे। इस मौके पर ए.के कॉलेज से डॉ जसवंत डॉ अनिल, डॉ अनिल बघेल ,डॉ विजय शंकर, डॉ राकेश ने भी रक्तदान किया इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ अंकुर गोयल, डॉ जयानंद, शशिकांत , कृष्णाकुमार , हेमलता आदि उपस्थित रहे।
यहां से शेयर करें