Business: फिजिक्स वाला ने अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से किया देश लौटने का आग्रह
1 min read

Business: फिजिक्स वाला ने अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से किया देश लौटने का आग्रह

Business: नयी दिल्ली। फिजिक्स वाला एड-टेक प्लेटफॉर्म के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अलख पांडे ने अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से स्वदेश लौटने और देश के विकास के लिए योगदान देने का आग्रह किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए श्री पांडे ने लिखा, “जय हिंद, हमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया। वहां इंडियन स्टूडेंट्स को भारत वापस आकर या वहां रहकर भी भारत के लिए सीधे, आड़े-सीधे योगदान करने के लिए प्रेरित किया। हां, हमारे देश में बहुत सी कमियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी देश मुक्कमल नहीं होता, लेकिन देश के युवाओं को देश को बेहतर बनाने की। वन्दे मातरम्।”

Business:

फिजिक्स वाला के संस्थापक ने बताया कि उनकी पोस्ट को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “सभी भारतीय युवा जो विदेश में पढ़ रहे हैं। यदि आपके लिए संभव हो तो कृपया भारत लौट आएं और अपने देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। इस तरह लौटें जिस तरह गांधी लौटे, जिस तरह अंबेडकर लौटे, जिस तरह जेआरडी टाटा लौटे। उल्लेखनीय है कि फिजिक्स वाला की स्थापना श्री पांडे ने 2016 में की थी। शुरुआत में यह प्लेटफॉर्म इसी नाम के एक यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ था, जहां श्री पांडे का लक्ष्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए भौतिकी पढ़ाना था। श्री पांडे को हाल ही में गेस्ट स्पीकर के रूप में हार्वर्ड विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया था।

Business:

यहां से शेयर करें