Bulandshahr News: स्वयं सहायता समूह के Bank Accounts खोलने में आ रही अड़चन व खाता खोलने में लापरवाही करने वाली बैंक शाखाओं (Bank Branch) के प्रबंधकों के साथ जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह (District Magistrate Chandraprakash Singh) ने बैठक करते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की। बैंक प्रबंधको को निर्देशित किया कि बैंक शाखाएं कैम्प लगाकर एक सप्ताह में स्वयं सहायता समूह के लंबित बैंक खाते एवं लोन खाते खोलना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:- Diesel Cars: डीजल गाड़ियों पर 10% अतिरिक्त GST लगाने के बयान पर गडकरी की सफाई
Bulandshahr News:
DC NRLM एवं LDM को निर्देशित किया कि खाते खुलवाने की मॉनिटरिंग करते हुए खाता खुलवाया जाए तथा खाते खुलवाने के बाद रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब अथवा शिथिलता न बरती जाए, यदि ऐसी कोई घटना प्रकाश में आती है तो जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Bulandshahr News: