Firozabad news : बहुजन समाज पार्टी के मंडलीय पदाधिकारियों ने जिले के पांचो विधानसभाओं के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की बैठक ली । इस मौके पर आगरा मंडल कोऑर्डिनेटर गोरेलाल जाटव, आगरा झांसी मंडल कोऑर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह, मंडल प्रभारी प्रताप सिंह बघेल, विक्रम सिंह, डॉ ज्ञान सिंह, मित्तल प्रसाद निमेष, चौधरी सालिग सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, सोनू भारती, बबलू सिंह गोल्डी, श्योराज जीवन वाल्मीकि, सुरेंद्र वर्धन, जितेंद्र कुमार गुड्डू भाई, जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार वरुण सहित पांचो विधानसभाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे । इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के फिरोजाबाद लोकसभा प्रत्याशी सतेन्द्र जैन सौली को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया ।
इस मौके पर फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र की सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना, टूंडला, फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र को पांच क्षेत्रों में बांटा गया और पदाधिकारी की जिम्मेदारियां तय की गई। इस मौके पर मंडल कोऑर्डिनेटर गोरेलाल जाटव तथा हेमंत प्रताप सिंह ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता गांव गली मोहल्ले में जनसंपर्क में जुट जाएं । इस मौके पर संजीव उपाध्याय, विष्णु उपाध्याय, विवेक जैन, आलोक कुमार, शिवा जैन, बिट्टू जैन, सुनील जैन, अंकुर शर्मा, नीरज अग्रवाल, सौरभ शर्मा, मुकेश जैन, श्रेयांश जैन, अमित अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नितेश गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।