box office: फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में आई गिरावट, देशभर में कमाए 10.06 करोड़ रुपये
1 min read

box office: फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में आई गिरावट, देशभर में कमाए 10.06 करोड़ रुपये

box office: फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं। यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वीर सावरकर की भूमिका रणदीप हुडा ने निभाई है और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित स्याल ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

box office:

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैनिक के रिपोर्ट मुताबिक, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने शुक्रवार यानी पहले दिन 1.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन यानी रविवार को 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने सोमवार को चौथे दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांचवें दिन 1.10 करोड़ की कमाई की। छठे दिन फिल्म ने 86 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 10.06 करोड़ रुपये है।

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में वीर सावरकर की जीवन यात्रा को दिखाया गया है। इस फिल्म के लिए रणदीप हुडा ने काफी मेहनत की है। उन्होंने दो भाषाओं हिंदी और मराठी में फिल्में बनाई हैं।

box office:

यहां से शेयर करें