Noida Police :नोएडा की लगभग सभी सड़के सर्विलांस पर है। यहां इंटीग्रेटड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) के जरिए लगाए गए 1065 कैमरों से वाहनों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के लिए सीसीटीवी वरादान बन रहे है। अब तक पुलिस ने 200 से ज्यादा मामले सुलझाएं है। जिनमें सीसीटीवी फुटेज काफी अहम साक्ष्य साबित हुई।मई 2022 में इसकी शुरुआत हुई। मई में 14 1 हजार से ज्यादा चालान भी किए गए। इसके बाद इनकी संख्या लगातार बढ़ती गई। लेकिन नवंबर दिसंबर में कम चालान जनरेट हुए। इसकी वहज बताई गई नोएडा के लोग सिविक सेंस और परिवहन नियमों का पालन कर रहे है। ऐसे में 10 महीनों में कुल 2 लाख 24 हजार 344 चालान किए गए।
यह भी पढ़े:Noida News:पत्नी को धुना फिर फेंका घर से बाहर
नोएडा की सड़कों के सीसीटीवी सेक्टर-94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर से देखे जाते है। यहां आईएसटीएमएस का ऑफिस बना है। जिसमें 24 घंटे की मॉनिटरिंग की जा रही है। यहां राउंड को क्लाक वाइस ट्रैफिक कर्मियों की ड्लयूटी लगती है।10 महीनों में 200 से ज्यादा केस में पुलिस को आईएसटीएमएस से सफलता मिली। यहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस का खुलासा करने और बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली। कई बार एक्सप्रेस वे व बॉटेलिकल गार्डन से लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। जिसमें पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर के बाद बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की थी।
80 करोड़ रुपए खर्च
Noida Police : इस प्रोजेक्ट के तहत 80 करोड़ रुपए में 450 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये सभी कैमरे फेस डिडक्शन कैमरे होंगे। जिसमें बदमाश की शक्ल आते ही ये स्क्रीन पर उस बदमाश की हिस्ट्री और पूरा ट्रैक रिकार्ड बता देगा। जिसके बाद उसे आसानी से गिरफ्तार किया जा सकेगा।