Bollywood News: बाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) घर में ही फंस गए। उनकी पूर्व पत्नी आलिया ने रेप का केस दर्ज कराया है। आलिया ने शुक्रवाार को सोशल मीडिया पर लिखा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेरहम मां मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है। ये घटिया आदमी बाते सुनने के बाद भी चुप रहता है, वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Versova Police Station) में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (साक्ष्य के साथ) दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाए, लेकिन इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी।
यह भी पढ़े:Noida Flower Show: प्रदूषण पर काबू पाने को सीईओ का है ये प्लान
Bollywood News: बच्चों का डायपर तक नहीं बदलने वाला उनकी कस्टडी मांग रहा आखिर वो कैसे देख भाल कर लेगा? आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वे रोते हुए कहती दिख रही हैं, नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए।
जिसे बच्चों का डायपर तक बदलना न आता हो, वो आज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके मुझसे मेरे बच्चे छीनना चाहता है। आज ये सब करके वो अपने आप को महान बाप दिखाने की कोशिश कर रहा है।वाज ने फाइनेंशियली मुझे कमजोर करके रखा है।
Bollywood News: आलिया ने इस वीडियो में आगे कहा कि अपने पैसे से तुम कितने भी लोगों को खरीद लो, पर मेरे बच्चों को मुझसे अलग नहीं कर सकते। तुम मुझे अपनी पत्नी नहीं मानते, जबकि मैंने तुम्हें हमेशा अपने पति की तरह स्वीकार किया है। इस चीज को मेरे लिए बर्दाश्त करना मुश्किल है।
यह भी पढ़े:Noida News: PM किसान सम्मान निधि के 4 साल होने पर नमो दिवस
मैंने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण 40 वर्ष तुम्हारे साथ गुजारे हैं। आज मेरे पास एक-एक रुपए की किल्लत है। ये बात मैंने किसी से नहीं बताई थी, लेकिन अब बता रही हूं क्योंकि इसने (नवाज) मुझे चारों तरफ से कमजोर करके रखा है।