बिठूर विधानसभाः ACP से बोले, यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा
1 min read

बिठूर विधानसभाः ACP से बोले, यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

कानपुर में बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा का अलग रूप देखने को मिला आज यानी रविवार को 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में वह साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को फटकार लगा रहे हैं। दूसरे वीडियो में एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को फोन करके भड़के अंदाज में बात की। सांगा ने थानेदार से बोल रहे है कि यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा। अगली बार थाने में आकर बैठ जाऊंगा तो भागे रास्ता नहीं मिलेगा। वहीं, एसीपी से कहा- योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे और पुलिस लूट मचाए है। जैसे डकैती डालने का लाइसेंस मिला हो। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को भरी भीड़ में फोन लगाया। फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा, नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को… कुढ़नी में चेकिंग के नाम पर पूरा नाश करे पड़े हो। लोग परेशान है पूरी। मैकेनिक के यहां गाड़ी खड़ी है उसका चालान, जनता सड़क पर उतर आएगी तब तुम लोग मानोगे क्या३? अरे बिना नंबर की गाड़ियां हैं उसको चेक करो। मैकेनिक के यहां कोई गाड़ी खड़ी है उससे पूछ लो।

 

यह भी पढ़े : रेवाड़ी की तरह बांटते थे बिल्डर प्लॉट, प्राधिकरण को हजारों करोड़ का नुकसान

 

विधायक ने कहा, सब्जी लेने कोई गांव का आदमी जा रहा है, उसको नरक मचाए पड़े हो। देखों ऐसे चलेगा नहीं… ठीक है। इस क्षेत्र का विधायक मैं हूं। इतना समझ लेना कि सुधार देंगे ढंग से… सुधर जाओ। आज मैं आखिरी बार बता रहा हूं, एक हफ्ते का समय है। साढ़ क्षेत्र को सुधार पाओ तो सुधार लो, नहीं तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर लो।

विधायक को मर्थकों ने भड़काया
साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा, सर्विस सेंटर पर खड़ी गाड़ी का चालान काटने और लूट के मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने समेत सभी आरोप बेबूनियाद हैं। विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया है। अगर कोई गड़बड़ी है तो विधायक मामले की जानकारी दें कि कहां पुलिस कर्मी की ओर से लूट की जा रही। डकैती डाली जा रही है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी कई विधयाकों का आॅडियो वायरल हो चुका है।

यहां से शेयर करें