इस मां के लिए भगवान बनकार आई बिसरख पुलिस, चंद घंटों में लापता बच्चियों को ढूंढ निकाला

वैसे तो पुलिस को उल्टा सीधा कहने वालों की कमी नही लेकिन जब कोई मुसिबत आती है तो पुलिस ही याद आती है। ऐसा ही उस मां के साथ हुआ जिसके तीन बच्चे अचानक से लापता हो गए। दरअसल, थाना बिसरख पर वादी निवासी निर्माणाधीन सेन्चुरियन पार्क की झुग्गी द्वारा, सूचना दी गयी कि उसकी 03 बेटिया जिनकी उम्र क्रमशः 10 वर्ष, 03 वर्ष एवं 04 माह है, जो बड़ी बेटी के साथ अचानक घर से बिना बताये कही चली गयी है।

यह भी पढ़े: Noida Breaking News: आग का गोला बनी स्विफ्ट कार, दो युवक जिंदा जले

 

सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए बच्चियों को तलाश किया जाने लगा। पुलिस अथक प्रयास करते हुए थाना क्षेत्र स्थित घर से एक से डेढ किलोमीटर दूर मंदिर से पुलिस द्वारा बच्चियों को तलाश कर लिया गया तथा तीनो बच्चियों को पुलिस द्वारा परिजनों के सुपर्दु किया गया। बच्चियों को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। बच्चियों से मिलने के बाद मां ने पुलिस को धन्यावाद तो दिया ही साथ ही सभी को दुआएं भी दी। बता दें कि नए थाना प्रभारी अरविंद सिंह को जैसे ही बच्चों के लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने अलग अलग माध्यमों से तलाश शुरू कर दी। आखिरकार उन्हें कुछ घंटों के बाद सफलता मिल गई।

यहां से शेयर करें