महिला पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार , भेजा गया जेल 

shikohabad news  :  एटा रोड पर एक महिला पर फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया । पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है । पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया । जानकारी के मुताबिक अनीता निवासी एटा रोड के साथ आरोपी पुरुषोत्तम फोन पर अश्लील बाते कर रहा था । जब महिला ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर दी। जिससे नाराज आरोपी ने घर के सामने जाकर महिला के उपर तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया , जिससे वो बाल बाल बच गई।  उक्त आरोपी उस महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । पीड़िता का पति चालक होने के कारण बाहर रहता है ।
            इधर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी  पुरुषोत्तम यादव निवासी मोहल्ला कटरा मीरा के खिलाफ तहरीर दी । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर एटा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
यहां से शेयर करें