Birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel: भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने सरदार पटेल को किया नमन
नोएडा। भारत की एकता एवं अखंडता के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ट नेता नवाब सिंह नागर ने उनके द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने ब्रिटिश भारतीय क्षेत्र के साथ-साथ रियासतों का एकीकरण किया और भारतीय रियासतों के भारतीय संघ में एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने और रियासतों को भारतीय संघ के साथ जुड़ने के लिये राजी करने हेतु इन्हें “भारत के लौह पुरुष” के रूप में जाना जाता है ,भारत के पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में, सरदार पटेल ने भारतीय संघ में लगभग 565 रियासतों के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई,सरदार पटेल को आधुनिक अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना करने हेतु भारतीय सिविल सेवकों के संरक्षक संत’ के रूप में भी जाना जाता है।
यह भी पढ़े : नोएडा पुलिस की तत्परताः पत्नी पर था शक और कर दी इस व्यक्ति की हत्या, जानें पूरा मामला