Ghaziabad news जिले में वायु प्रदूषण को कम और पर्यावरण संरक्षण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गाजियाबाद नगर निगम ने डूंडाहेड़ा स्थित 70 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में मंगलवार को बायो सीएनजी प्लांट लगाने की योजना शुरू कर दी है। यह पायलट प्रोजेक्ट ट्रिपल पी मॉडल पर कार्य करेगा। जो एसटीपी से निकलने वाली हानिकारक गैसों का न केवल समुचित निपटान करेगा, बल्कि पर्यावरण अनुकूल बायो सीएनजी गैस का उत्पादन भी होगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि यह परियोजना एक वर्ष के भीतर पूरी की जाएगी और इसके सफल होने पर इसे अन्य एसटीपी पर भी लागू किया जाएगा।
महापौर सुनीता दयाल ने पर्यावरण हित में किए जा रहे कार्यों के लिए अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि इस प्रोजेक्ट से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि गाजियाबाद नगर निगम को आर्थिक लाभ भी होगा। यह महत्वपूर्ण कदम शहर की बढ़ती वायु प्रदूषण समस्या से निपटने और एक स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में निगम की सक्रियता को दर्शाता है।
महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि इस योजना में निगम का कोई व्यय नहीं होगा, बल्कि इससे राजस्व की प्राप्ति भी संभव होगी। बायो सीएनजी गैस का उपयोग नगर निगम के वाहनों में किया जाएगा, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।


Ghaziabad news

