Bharat Sankalp Yatra: अब जिला प्रशासन जनता को गिना रहा सरकारी योजनाएं
1 min read

Bharat Sankalp Yatra: अब जिला प्रशासन जनता को गिना रहा सरकारी योजनाएं

Bharat Sankalp Yatra: शासन के निर्देशों पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सांसद डा महेश शर्मा, विधायक दादरी तेलपाल नागर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बांजरपुर जेवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े : FONRWA News: योगेंद्र शर्मा एवं केके जैन पैनल के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा (Bharat Sankalp Yatra) की प्रचार वैन के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रसारण प्रसारित किया गया। इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना गया। संबोधन के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसामान्य को शपथ दिलायी गयी। शपथ समारोह के उपरान्त उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने संबन्धित विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन करते हुये जनसामान्य से वार्ता की।

यह भी पढ़े : Noida News: खलीफा ने सर्वसम्मति से सीईओ के वार्ता प्रस्ताव को नकारा

 

शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित आम जनमानस को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी और बताया कि किस तरह से आप लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कूल चलो अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन शक्ति, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सखी स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इफको नैनो यूरिया, सहकारिता विभाग, पोषण तश्तरी, कृषि विभाग-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, केनरा बैंक, निक्षय दिवस-प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान-स्कूल चलो अभियान, पंचायती राज विभाग-स्वच्छ भारत मिशन, रोजगार, प्रशिक्षण संस्थान संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य के अंतर्गत हेल्थ डे, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग-युवक मंगल दल की सहभागिता, बेसिक शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग-समग्र शिक्षा इत्यादि विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आम नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार एवं अनुभव भी साझा किये गये। आयोजित कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, पुलिस के अधिकारीगण, प्रशासन के अधिकारीगण एवं मुख्य रूप से किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें