Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ों यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। श्रीनगर के लाल चौक(Lal Chowk) पर आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तिरंगा फहराया। वह सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी में बैठकर वहां पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद थीं। तिरंगा फहराने के बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा खत्म हो गई जबकि इसे 30 जनवरी को खत्म होना था। बताया गया है कि लाल चौक के कार्यक्रम के बाद यात्रा खत्म कर दी गई। कांग्रेस दफ्तर में सोमवार को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।
धारा 370 करेंगे बहाल
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 370( Artical 370) पर हमारा स्टैंड क्लीयर है, हम इसकी बहाली चाहते हैं। हम सत्ता में आए तो इसकी बहाली करेंगे। भाजपा का कहना था कि 370 हटने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हुई है। मगर यहां टारगेट किलिंग हो रही है। लोगों में डर का माहौल है। अगर यहां सब कुछ ठीक है तो अमित शाह जम्मू से श्रीनगर तक पदयात्रा करके दिखाएं।
यह भी पढ़े: Kanpur: कुछ सालों में अरबपति बने विधायक को मिट्टी में मिला देगी पुलिस
Bharat Jodo Yatra: लाल चौक पर तिरंगा फहराने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पूरे इलाके को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया। आसपास की ज्यादातर दुकानें बंद करवा दी गईं। राहुल सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी में लाल चैक पहुंचे थे।
राहुल गांधी के साथ इस मौके पर जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के शामिल होने की जानकारी है। पंथा चैक से अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट मुजफ्फर शाह भी यात्रा में शामिल हुए हैं।