Bengali Muslims are scared in Gurugram News in Hindi: हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार बंगाली मुस्लिमों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। इतना ही नहीं कहीं उनकी पिटाई की जा रही है तो कही पुलिस के झमेले में आ रहे हैं। ऐसे में गुरुग्राम में बंगाली यानी पश्चिम बंगाल के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। ज्यादातर लोगों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। ऐसी खबरें आ रही है कि पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। सवाल उठता है कि क्या नोएडा में भी निर्माणाधीन साइटों पर ऐसा होने वाला है? आज यानी शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन लोगों के पास से कुछ भारतीय और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए हैं। सवाल फिर वही है जब भारतीय दस्तावेज है तो ये लोग दूसरे देश के कैसे बन गए। पुलिस ने बताया कि अवैध आप्रवासियों की पहचान करने के अभियान के तहत, पुलिस घरेलू कामगारों, रेहड़ी-पटरी वालों, किरायेदारों तथा झुग्गी-झोपड़ियों और निर्माण स्थलों पर रहने वाले लोगों की पहचान कर जांच कर रही है।
पुलिस का दावा
पुलिस ने कहा कि इन बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत हिरासत में लिया गया है। उन्होंने गुरुग्राम के अपने स्थानीय पते दिखाकर आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल कर रखे थे। ज्यादातर ने अपने किराए के घर के पते का इस्तेमाल किया। पुलिस ने गुरुग्राम में मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने किरायेदारों को मकान किराए पर देने से पहले उनका पुलिस सत्यापन पूरा करें। हालांकि अब यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी पुलिस सख्ती बरतने जा रही है।
यह भी पढ़ें: OTT Platform Ban:अश्लील कॉन्टेन्ट परोसने वालों पर सरकार का परहार, 24 ऐप्स बैन

