Bengal Legislative Assembly: विधायकों के मोबाइल बार-बार बजने पर बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने आपा खोया
1 min read

Bengal Legislative Assembly: विधायकों के मोबाइल बार-बार बजने पर बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने आपा खोया

Kolkata :   पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय शुक्रवार को विस्तारित मानसून सत्र की कार्यवाही के बीच विधायकों के मोबाइल फोन की लगातार घंटी बजने पर आपा खो बैठे। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान विधायकों को सदन में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाने वाला नियम पारित करने की भी चेतावनी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में क्यों नहीं रख सकते… मैंने यह पहले भी नोटिस किया है। जब सदन चल रहा हो तो मैंने आप में से कुछ लोगों को अपने मोबाइल फोन पर बोलते हुए भी देखा है। ऐसी बातें सत्र को बाधित करती हैं।

Bengal Legislative Assembly:

इससे पहले भी कई विधानसभाओं में इस तरह की मोबाइल संबंधी गड़बड़ी की घटनाएं सामने आ चुकी है। जबकि, सत्र चलने के दौरान विधायकों का अपने मोबाइल फोन पर बोलना आम बात है, कर्नाटक और त्रिपुरा में ऐसे उदाहरण हैं, जहां सदन के सत्र के दौरान विधायकों को अपने फोन पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़ा गया। हमें महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं आखिरी बार आप सभी को चेतावनी दे कर रहा हूं। जब सत्र चल रहा हो तो सदन के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग से सावधान रहें। अन्यथा आपको सदन में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन बाहर जमा कराने होंगे।

यह भी पढ़ें:- मामूली बदलावः जानें किस शहर में किस रेट बिक रहा पेट्रोल- डीजल

यहां से शेयर करें