Ayodhya News Live: पीएम की अपील, 22 जनवारी को जलाएं दीए, मनाएं दीवाली

Ayodhya News Live:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आयोध्या में 16000 करोड़ के प्रोजेक्टर जनता को सम्र्पित कर दिये। इसके बाद पीएम ने जनसभा को संबधोधित किया। पीएम मोदी ने कहा ‘त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या को सौंपी 16 हजार करोड़ की परियोजनाएं, वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

 

महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है। आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा.’पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘देश के सभी 140 करोड़ देशवासी, 22 जनवरी, 2024 को जब अयोध्या में प्रभु विराजमान हों तब अपने घरों में श्रीराम राम ज्योति जलाएं, दिवाली मनाएं। 22 जनवरी, 2024 की शाम पूरे हिन्दुस्तान में जगमग होनी चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा ‘आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

यहां से शेयर करें