सोमनाथ का इतिहास मिटाने की कोशिशें हुईं, फिर भी गर्व से खड़ा है मंदिर: पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat:

PM Modi in Gujarat: सोमनाथ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लिया और सोमनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश का नहीं, बल्कि विजय, पुनर्निर्माण और भारत की अटूट आस्था का प्रतीक है।

PM Modi in Gujarat:

वीरों के सम्मान में निकली शौर्य यात्रा

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित शौर्य यात्रा उन असंख्य वीरों को समर्पित रही, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यात्रा में 108 घोड़ों की प्रतीकात्मक सवारी शामिल रही, जिसे वीरता, शौर्य और बलिदान का प्रतीक माना जाता है।

कट्टरपंथ और तुष्टीकरण पर पीएम का प्रहार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अपने धर्म के प्रति सच्चे होते हैं, वे कभी भी कट्टरपंथी सोच का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों ने हमेशा ऐसी कट्टर सोच के सामने घुटने टेके हैं और यही मानसिकता देश के लिए घातक रही है।

पुनर्निर्माण का भी हुआ था विरोध

पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया, तब भी उन्हें रोकने की कोशिशें की गईं। उन्होंने 1951 का जिक्र करते हुए बताया कि तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सोमनाथ आगमन पर भी आपत्तियां जताई गई थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी देश में वही मानसिकता रखने वाली ताकतें मौजूद हैं, जो उस समय पुनर्निर्माण का विरोध कर रही थीं।

नए तरीकों से रची जा रही साजिशें

प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज तलवारों की जगह नए और गुप्त तरीकों से भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं। ऐसे समय में देश को अधिक सतर्क रहने, स्वयं को मजबूत बनाने और एकजुट रहने की जरूरत है।

आक्रांता इतिहास में सिमटे, सोमनाथ आज भी अडिग

पीएम मोदी ने कहा कि समय का चक्र सब कुछ बदल देता है। जो मजहबी आक्रांता सोमनाथ को नष्ट करने आए थे, वे आज इतिहास के कुछ पन्नों तक सीमित रह गए हैं, जबकि सोमनाथ मंदिर आज भी उसी विशाल समुद्र के किनारे अपनी ऊंची धर्मध्वजा के साथ गर्व से खड़ा है। यह भारत की आस्था, संस्कृति और सनातन परंपरा की अडिग शक्ति का प्रतीक है।

PM Modi in Gujarat:

‘सोमनाथ’ नाम में ही अमृत निहित

प्रधानमंत्री ने कहा कि महमूद गजनी से लेकर औरंगजेब तक कई आक्रांताओं ने सोमनाथ को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे यह नहीं समझ पाए कि ‘सोमनाथ’ के नाम में ही ‘सोम’ यानी अमृत निहित है। यहां सदाशिव महादेव की वह चैतन्य शक्ति प्रतिष्ठित है, जो कल्याणकारी भी है और शक्ति का स्रोत भी।

विनाश नहीं, विजय और पुनर्निर्माण का इतिहास

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का नहीं, बल्कि विजय, त्याग और पुनर्निर्माण का इतिहास है। आक्रांता आते रहे, लेकिन हर युग में सोमनाथ पुनः स्थापित होता रहा। इतनी सदियों तक चला संघर्ष, धैर्य और जीवटता दुनिया के इतिहास में दुर्लभ उदाहरण है।

PM Modi in Gujarat:

सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
PM Modi in Gujarat:

यहां से शेयर करें