Asia Cup Cricket : बांग्लादेश पर श्रीलंका की ठोस जीत
1 min read

Asia Cup Cricket : बांग्लादेश पर श्रीलंका की ठोस जीत

पालेकेले। श्रीलंका ने मथीशा पथिराना (32/4) और महीश तीक्षणा की शानदार गेंदबाजी के बाद चरिता असलंका (62 नाबाद) और सदीरा समरविक्रमा (54) के धैर्यवान अर्धशतकों की बदौलत गुरुवार को बांग्लादेश पर पांच विकेट की दमदार जीत के साथ एशिया कप का विजयी आगाज़ किया।

Asia Cup Cricket :

एक छोर से बांग्लादेश के बल्लेबाज छोटे स्कोरों पर आउट होते रहे, हालांकि नजमुल हसन शान्तो (89) ने दूसरा छोर संभाले रखा। एक समय पर युवा बल्लेबाज तौहीद हृदॉय ने शान्तो के साथ 59 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला भी, लेकिन दसुन शनाका की गेंद पर उनके आउट होते ही विकेटों का नियमित पतन शुरू हो गया। हृदॉय ने 41 गेंद पर 20 रन बनाये, जबकि शान्तो 122 गेंद पर 89 रन बनाकर बंगलादेश के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।

बांग्लादेश ग्रुप-बी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका ने 165 रन का लक्ष्य पांच विकेट गंवाकर 39 ओवर में हासिल कर लिया।

Asia Cup Cricket :

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पालेकेले स्टेडियम की धीमी पिच पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी। तीक्षणा ने दूसरे ही ओवर में तंज़ीद हसन को शून्य रन पर आउट कर मैच की दिशा निर्धारित की, जबकि धनन्जय डी सिल्वा ने पावरप्ले खत्म होने से पहले मोहम्मद नईम (16) को पवेलियन लौटा दिया।

यह भी पढ़ें:- Noida Crime: विदेशो में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यहां से शेयर करें