ऑनलाइन फ्राॅड की सूचना मिलते ही पुलिस ने कराए रुपये वापस
1 min read

ऑनलाइन फ्राॅड की सूचना मिलते ही पुलिस ने कराए रुपये वापस

नोएडा। आजकल कहते है कि ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो रुपये वापस नही आ सकते। मगर पुलिस ने इस धारणा को पलटते हुए फ्राॅड के रुपये कुछध् ही धंटों में वापस करा दिये। मामला थाना सेक्टर-58 का है। साईबर हेल्प डेस्क की पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी (फ्रॉड) हुये 42,911 रुपए एकाउन्ट में वापस कराये गये।

यह भी पढ़े : अखिलेश ही कर सकते हैं विपक्ष को एकजुटःरवि शर्मा

पीड़ित ने थाना हाजा पर डी-मार्ट पर आर्डर बुक किया था जिसकी डिलिवरी न होने पर व्हाट्स अप पर कॉल आने व डिलिवरी कराने के नाम पर ओटीपी लेकर आवेदक के खाते से 42,911ध्- रुपए निकाल लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना सेक्टर-58, नोएडा की साईबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बंधित बैंक को पत्राचार कर व आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवेदक के पैसो को होल्ड कराया गया तथा 1 अप्रैल को आवेदक के खाते में फ्रॉड हुए सारे पैसे 42,911ध्- रू. वापस कराये गये।

 

यहां से शेयर करें