इंदिरापुरम की गुलमोहर रेजीडेंसी में एओए के चुनाव संपन्न
ghaziabad news इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 की गुलमोहर रेजीडेंसी सोसायटी में रविवार को अपार्टमेंट आॅनर्स एसोसिएशन (एओए)बोर्ड के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव समिति की पांच सदस्यों की टीम में विनोद कुमार गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, समीर शर्मा, प्रभाकांत जैन और सौरभ कंसल ने भाग लिया। फेडरेशन आॅफ एओए गाजिÞयाबाद के सचिव अवनीश झा पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव संपन्न कराए। यहां 418 फ्लैट हैं एवं कुल 249 मतदाता हैं। शाम को 5 बजे तक कुल 202 मतदाताओं ने वोट डाले। बोर्ड चुनाव के लिए 18 नामांकन प्राप्त हुए थे। जिनमें कैलाश सारस्वत, यशवंत कुमार शर्मा, अभिषेक, कुमार, रोहित शर्मा, सत्यजीत बिस्वास, पवन पोद्दार, विवेक खुंगर, जितेंद्र अरोरा, कुलदीप कुमार कौल, जी पी गुप्ता, अनिरुद्ध अखौरी, अतुल कुमार पांडे, जितेंद्र त्यागी, अश्वनी कौल, किशोर कौल, सुधीर त्यागी, अव्वा बाला कृष्णा और लक्खी राम नौटियाल थे।
चुनाव के नतीजे देर रात तक घोषित किए जाएंगे।