Greater Noida News: स्वतंत्र भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में किया गया, जिसमें अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एडीएम बच्चू सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के योगदान और आदर्शों से हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे सदैव राष्ट्र की एकता, सद्भाव और भाईचारे को सुदृढ़ करने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। कार्यक्रम का समापनएक भारत, श्रेष्ठ भारत के उद्घोष के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

