Greater Noida: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया युवक, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
1 min read

Greater Noida: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया युवक, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

Greater Noida:  थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सलारपुर के पास एक युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। देखते ही देखते यह बुरी तरह झुलस गया और अब परिजनों ने विद्युत विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं आज सुबह यहां बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया और मुआवजे की मांग भी उठाई। पुलिस ने बताया कि रविवार को हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में ग्रामीणों ने सलारपुर विद्युत उपकेंद्र पर सब रखकर हंगामा किया है।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थम नहीं रहा कुत्तों का आतंक, इस सोसाइटी में हुई घटना, जाने पूरा मामला

 

इस मामले में पुलिस ने एसडीओ और जेई से बातचीत कर उन्हें मौके पर बुलाया और सुलहा करानेे की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह हद से हो रहे हैं बार-बार शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग अधिकारी और कर्मचारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगती। जिस कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं अब विद्युत विभाग से मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें