आई-फोन सस्ता में तो आप बिना सोचे समझे खरीदने के लिए आतुर हो जाएंगे। लेकिन एक ऐसा गिरोह है जो आपको नकली फोन असली आई-फोन बताकर बेच सकता है। इस गिरोह का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने किया है। पुलिस ने इन्हें बहलोलपुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 60 नकली आई फोन, एक डस्टर कार, 04 लाख 50 हजार रूपये नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गए है।
एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते दामो मे दिल्ली से लाकर व आई फोन के डब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदकर व उनको पैक कर नोएडा में असली आई फोन 13 के दाम पर बेचकर लोगो से ठगी करते है। इस गिरोह ने सी 59 सेक्टर 63 मे फर्जी एक्सचेंज को संचालित कर भारत सरकार को करोडो रुपये की राजस्व हानि पहुचाई है। 12 हजार का नकली आई.फोन व 4500 रू0 का आई.फोन का डिब्बा , 1000 रू0 का स्टीकर , कुल कीमत 17,500 रू0 का बनाकर 53,000 हजार रूपये में बचते थे इस आई.फोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रूपये है। पकड़े गए युवक जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे एप के माध्यम से स्केन करके आई.एम.ई.आई असली दिखाता था।
गिरफ्तार युवकों का विवरण
1.ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू पुत्र नरेश मिश्रा निवासी आरएच 19 लेन वन आमगोला पड़ाव पोखर थाना मिठनपुरा जिला मुजफ्फरनगर बिहार वर्तमान पता फ्लैट नंबर 1103 टावर चीयर्स सिक्का कामना ग्रीन्स सेक्टर 143 थाना सेक्टर 142 गौतमबुद्धनगर।
2. अभिषेक कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी पवनी थाना रायपुर जिला सौनभ्रद हाल पता रश्मी निवास भरतपूरम कालोनी सुसवाही थाना लंका वाराणसी
3.रजनीश रंजन पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी ग्राम मखदूम पुर थाना मखदूमपुर जिला जहानाबाद बिहार हाल पता ग्राम छपरौली थाना एक्सप्रेसवे नोएडा गौतमबुद्धनगर
ये हुआ बरामदग
1. 60 नकली आई फोन
2. एक डस्टर कार (धारा 207 एम0वी0 एक्ट मे सीज)
3. नकद 04 लाख 50 हजार रूपये
4. फर्जी आधार कार्ड