Noida:इस महिला ने दबगाई में की हद पार, जेल से छूटी फिर गार्डों से भिड़ी

नोएडा । थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत संपरीत सिविटेक सोसायटी में एक महिला और सुरक्षा गार्डों के साथ झगड़ा करने के बाद जेल गई थी। महिला जमानत पर छूटने के बाद फिर गार्डों के साथ दबंगई दिखाई जिसके चलते गार्डों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : Greater Noida:दुकान को लेकर दो पक्ष एक दूसरे के हुए खून के प्यासे

थाना 113 के एसएसआई राजकुमार चौहान ने बताया कि समप्रीत सोसाइटी में रहने वाली अमृता शर्मा सोसाइटी के गार्डों से जमानत पर छूटने के बाद फिर वाद विवाद किया। महिला को गार्डों को एंट्री के लिए रोका था। सुरक्षा गार्ड द्वारा पूछताछ से गुस्साई महिला ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज कर मारपीट की। थाना पुलिस ने सीसीटीवी जांच के बाद महिला गार्डों के साथ मारपीट करती नजर आई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। व हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर आई थी।

यहां से शेयर करें