All Party Meet In Parliament: बजट सत्र में गूंजेगा अडानी का मामला

 

All Party Meet In Parliament: बजट सत्र से पहले सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उद्योगपति एवं विश्व के सातवें रिचेस्ट मैन गौतम अडानी के साथ चीनी घुसपैठ का मामला जोरशोर से गूंजा। विपक्षी दलों की मांग थी कि संसद के सत्र में अडानी के साथ चीन मामले पर व्यापक चर्चा कराई जाए। लेकिन सरकार का कहना था कि चीन का मसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि संसद में इस पर चर्चा नहीं हो सकती।

यह भी पढ़े: UTTAR PRADESH: पश्चिम में बारिश तो पूरब में धूप खिली

All Party Meet In Parliament: संसद भवन में हुई बैठक में कांग्रेस को कोई नेता शिरकत करने नहीं पहुंचा। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चैधरी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त थे। इस वजह से वो सर्वदलीय बैठक में नही पहुंच पाए। एएनआई के मुताबिक बैठक में 27 दलों के 37 नेताओं ने शिरकत की। चीन का मसला बहुजन समाज पार्टी ने उठाया।संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। 31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।

 

यहां से शेयर करें