Tatkal Ticket Booking News Rules: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में हुए बदवाल के बाद अब असर दिखने लगा है। अब ई-आधार ऑथेंटिकेशन से तत्काल टिकट बुक होंगे। इससे जरूरतमंद यात्रियों को फायदा मिलेगा। नई व्यवस्था 1 जुलाई से शुरू हो गई है। अब सिर्फ सत्यापित यूजर ही आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव किया है। इसका असर पहले ही दिन से साफ दिखाई देने लगा है। दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ और बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में साल बाद तत्काल कोटे में सीटें खाली देखी गईं। पहले जहां इन रूट्स की तत्काल टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती थीं, वहीं अब बुकिंग समय के काफी बाद तक टिकटें उपलब्ध शो हो रहीं हैं।
दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में ऐलान किया था कि तत्काल टिकट अब सिर्फ आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिए ही बुक किए जा सकेंगे। यह नियम 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है- तत्काल टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी बनाना और जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता देना। रेलवे का कहना है कि बुकिंग विंडो खुलने के बाद शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।