यूनिवर्सिटी के बाहर एसीपी ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ, जानिए कैसे की कार्रवाई

Noida News: ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बाहर देखा जा सकता है कि छात्र कानून व्यवस्था और नियमों के साथ किस तरह से खिलवाड़ करते हैं। यही कारण है कि छात्रों को नियम का पाठ पढ़ाने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर अभियान चलाकर कार्रवाई की। बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह व एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार द्वारा यातायात पुलिस के साथ थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के आस पास वाहन चेकिंग व चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी।
संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पैट्रोलिंग की जाये। सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत बैंक चैकिंग करते हुये बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, बैंक अधिकारियों से वातार्लाप करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े : IKEA’s flagship store: लिकली शहरी जीवन का केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री योगी

 

यहां से शेयर करें